लविवि में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ विश्वविद्यालय में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टैगोर लॉन में सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे कार्यक्रम में योग प्रशिक्षको के माध्यम से भारत सरकार द्वारा निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया, जिसमे सूक्ष्म क्रियाओ में ग्रीवा शक्तिविकाशक क्रिया, स्कन्ध शक्ति विकाशक क्रिया, कटि शक्ति विकाशक क्रियाओ के साथ आसनो में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूक आसन, मकरासन, पवनमुक्तासन तथा शवासन के साथ ही साथ नाड़ीशोधन प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम आदि का भी अभ्यास कराया गया।

कुलपति एव कुलसचिव तथा प्रो. राकेश चंद्र, डीन एकेडमिक प्रो. दिनेश कुमार, प्रॉक्टर प्रो. पूनम टंडन डीन स्टूडेंट वेल्फेयर, प्रो. नवीन खरे तथा डॉ. अमरजीत यादव योग सत्र में शामिल हुए। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छात्र-छात्रायें भी योगाभ्यास में शामिल थे। स्वस्थ एवं आनंदमय जीवन के लिये योग विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया,इस वेबिनार के दौरान डॉ. अमरजीत यादव द्वारा लिखित ई-पुस्तक कोरोना काल मे योग की प्रासंगिकता का ऑनलाइन विमोचन किया गया। वेबिनार में प्रो. राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व निदेशक पटेल चेस्ट संस्थान, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा संजय कुमार पचौरी, न्याय मूर्ति इलाहाबाद उच्चन्यायालय तथा डॉ. राजीव शर्मा ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *