पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनिरुद्ध के पर्यवेक्षण में बरगदवा पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान अवैध नशीली दवाओं की तस्करी और बिक्री में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई 28 अगस्त 2025 को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ियाताल मंदिर के पास मुखबिर की सूचना पर की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: आशीष चौधरी
पिता: प्रद्युम्न चौधरी
निवासी: ग्राम बरगदवा बाजार, थाना बरगदवा, जनपद महराजगंज
उम्र: लगभग 21 वर्ष
बरामदगी
अभियुक्त के पास से तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाएं और अन्य सामग्री बरामद की गई, जिनमें शामिल हैं:
डायजापाम इंजेक्शन: 60 शीशी
बुप्रेनॉर्फीन इंजेक्शन: 59 शीशी
पेरानगन इंजेक्शन: 60 शीशी
प्रोक्सीको SPAS टैबलेट: 2366 टैबलेट
स्पैस्मो-प्रोक्सीवोन प्लस: 62 पत्ते
नाइट्रावेट 10: 10 पत्ते
ऑनरेक्स कफ सिरप: 37 शीशी
एक मोबाइल फोन (रियल मी कंपनी)
नकद 280 रुपये
कानूनी कार्रवाई
बरामदगी के आधार पर थाना बरगदवा में मुकदमा संख्या 76/2025, धारा 8/21/23 NDPS अधिनियम के तहत अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस कार्रवाई में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम शामिल रही, जिसमें उप-निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, शिक्षितानंद गौतम, विशाल मिश्रा, अजीत कुमार भारती, हेड कांस्टेबल अतीक अहमद, कांस्टेबल पवन कुमार, निरीक्षक विशाल कुमार (एसएसबी), मुख्य आरक्षी अमरजीत उरांव (एसएसबी), आरक्षी मिन्टू साहा (एसएसबी) और आरक्षी धर्मेंद्र कुमार राम (एसएसबी) मौजूद रहे।
