महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र भागाटार में एक ब्यक्ति से बुधवार को सुबह तीस हजार रुपए धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। भागाटार निवासी राजू जायसवाल ने बुधवार को सिंदुरिया थाना पर तहरीर देकर बताया कि मेरा भट्ठा भागाटार में चलता है। मंगलवार को शाम एक फोन आया कि मैं बलबीर पटेल पतरेगवां से बोल रहा हूं। नंबर 9648806041है। उन्होंने बताया कि दो ट्राली ईंट डिवाइन पब्लिक स्कूल भेजना है। जिसका मोबाईल नम्बर 9109378946 है।
उस पते पर मैं दो ट्राली ईट भेजवा दिया । फिर उसी नम्बर से आया कि बार कोड भेज रहा हूं।आप इस पर एक रुपया भेजिए हम एक रुपया भेज दिया। फिर उसने कहा कि एक रुपया मिल गया है। उसके बाद उसने कहा कि स्कैन करिये । आप के ईंट का पैसा आप के खाते में चला जायेगा। कहने के हिसाब से मैंने ज्यो ही स्कैन किया मेरे खाते से बुधवार को सुबह 9.21 मिनट पर तीस हजार रुपए कट गया। मैंने रास्ते से ईट वापस भट्ठे पर वापस मंगवा लिया और अपने को ठगा महसूस किया।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार तहरीर मिली है मामला साइबर ठगी का प्रतीत हो रहा है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी।