महराजगंज: पूर्ति निरीक्षक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज।

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया
महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र के सिन्दुरियां ग्राम सभा के मंगलापुर टोले सुराती देवी के नाम से राशन की  सरकारी दुकान पंजीकृत हैं। उसका संचालन विनोद कुमार यादव जो पेशे से प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं।और मिठौरा ब्लाक पर एकेडमी रिसोर्स पर्सन (एआर पी) है। मंगलवार को ग्रामीणों ने सुबह कोटेदार और संचालक के अनियमितता का आरोप लगातें हुए प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने शान्ती भंग के धारा में पाबन्द कर दिया था। पूर्ति निरीक्षक वन्दना तिवारी ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपित कोटेदार  सुरातीदेवी और संचालक विनोद कुमार यादव पर ए आर पी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।साथ ही कोटा निलम्बन की कार्यवाही की जा रही है।
इसी सन्दर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। मिठौरा ब्लाक पर तैनात विनोद यादव ए आर पी जेल जाने के मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी से आख्या मांगी थी।इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने झूठी आख्या भेज दी और तथ्यों को छुपाते जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी। जिससे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।