महराजगंज। नगर पालिका परिषद के सभागार में मंगलवार को एक साइबर जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी श्री सिद्धार्थ जी, डीआईओएस प्रदीप शर्मा जी तथा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल जी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने कहा कि आज के दौर में, जब बच्चे और युवा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अधिक समय बिता रहे हैं, साइबर अपराध एक गंभीर चुनौती के रूप में सामने आया है। सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेमिंग और इंटरनेट के अन्य माध्यमों के जरिए बच्चे साइबर ठगी, पहचान की चोरी और ऑनलाइन उत्पीड़न जैसे खतरों के शिकार हो सकते हैं।
इस अवसर पर अतिथियों ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी दी और सतर्क रहने की अपील की। साथ ही, यह संदेश दिया गया कि डिजिटल दुनिया का इस्तेमाल समझदारी और सावधानी से किया जाए।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और छात्र-छात्राओं ने भी अपनी राय रखी और साइबर अपराधों से बचाव को लेकर सवाल पूछे। इस संवाद का मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करना और बच्चों को सुरक्षित डिजिटल वातावरण उपलब्ध कराना रहा।





