सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम सभा लेदवा में बुधवार के रात 9.30बजे खलिहान में रखें पुआल में किसी ने आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार धनई यादव अपने खलिहान में लगभग दो एकड़ का पुआल पशुओं को खानें के लिए रखा था। किसी ने पुआल में आग लगा दी। आग लपट देख मोहल्ला के लोग घबरा गये और अपने घरों से बाल्टी में पानी ले जाकर फेकना शुरू किया। बगल में रखे बालु फेक आग पर काबू पाया। धनई यादव ने बताया कि पशुओं के चारा की समस्या हो गई है। अब खेतों फसल भी नहीं है कि पुआल की व्यवस्था कर सकू।