महराजगंज
सिंदुरिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवा निवासी बबलू पुत्र चन्द्रिका ने सिंदुरिया थाना पर तहरीर देकर बताया कि हमारी शादी विश्वनाथपुर पडवनियां में आरती पुत्री नन्दलाल निषाद के साथ हुई है। मेरा मोटरसाइकिल एक माह से ससुराल में ही था। 12 अक्टूबर को मेरा साला मेरे घर आया और अपने बहन को बिना मुझसे बात किये अपने साथ लेकर चला गया। और मुझे फोन करके कहा कि आकर अपना मोटरसाइकिल ले जाइये। मैं और मेरे मौसी का लड़का दोनों लोग ससुराल पहुंचे ही थे हमारे सास तारा, पत्नी की बहन सुमन, साला मिथलेश हम दोनों लोगों को मारने पीटने लगे और जान मारने की धमकी देते हुए खदेड़ दिया।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार पीड़ित व्यक्ति के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।