UPSSSC PET: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में पीईटी परीक्षा केंद्र बदले गए, सुविधा के लिए बसों के फेरे बढ़ेंगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) पीईटी 2022 की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यूपीएसएसएससी पीईटी से ऐन पहले कई जिलों के परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं। लखनऊ का एक परीक्षा केंद्र बदला गया था। इसके बाद मंगलवार को दो और जिलों में परीक्षा केंद्र बदले गए हैं। अभ्यर्थी बदले गए और नए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट नीचे देख सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों को नया परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है, उन्हें upsssc.gov.in पर जाकर नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

लखनऊ
पुराना परीक्षा केंद्र- केंद्र बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बाला कदर रोड, केसरबाग, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685)
नया परीक्षा केंद्र – एनकेएम, पब्लिक इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, सेक्टर – 9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685)

श्रावस्ती
पुराना परीक्षा केंद्र – बलदेव प्रसाद नागरिक इंटर कॉलेज, AMWA भिंगा (परीक्षा केंद्र कोड – 65012)
नया परीक्षा केंद्र – गौरी शंकर टंडन नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, गीलौला, श्रावस्ती  (परीक्षा केंद्र कोड – 65012)
श्रावस्ती
पुराना परीक्षा केंद्र – चौधरी राम बिहारी बौद्ध इंटर कॉलेज, विलेज एडं पोस्ट कटरा, एनएच- 730, बौद्ध परिपथ (परीक्षा केंद्र कोड – 65005)
नया परीक्षा केंद्र- राज वीरेन्द्र कांत सिंह महाविद्यालय, भिंगा श्रावस्ती। (परीक्षा केंद्र कोड – 65005)
बलरामपुर
पुराना परीक्षा केंद्र- गवर्नमेंट आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, विलेज पीलीभीत, केंद्रीय विद्यालय के पास   (परीक्षा केंद्र कोड – 10036)
नया परीक्षा केंद्र – एमएलके पीजी कॉलेज, साइंस फैकल्टी, ब्लॉक ए, तुलसीपुर रोड, बलरामपुर (परीक्षा केंद्र कोड – 10036)

15 और 16 को होने वाली पीईटी परीक्षा के लिए परिवहन निगम अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके अलावा बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। वहीं 14 से 17 अक्तूबर तक सभी चालकों और परिचालकों की छुट्टियां भी रद कर दी गई हैं।

UPSSSC PET 2022 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार विभिन्न ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। यूपीएसएसएससी पीईटी अधिसूचना 2022 चयन प्रक्रिया यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 में अच्छा स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को ही विशेष पदों के लिए आगामी समूह ‘बी एंड सी’ की मुख्य परीक्षाओं के लिए बुलाया जाएगा।