देश में कोरोना अपडेट: देश में कोरोना वायरस के घट रहे केस, बीते 24 घंटे में सामने आए 3,011 नए मरीज, 28 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना: देश में कई दिनों से दैनिक संक्रमितों की संख्या चार हजार से नीचे आ रही है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी हैं। बीते 24 घंटों में तीन हजार से अधिक केस सामने आये है l

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार (3 अक्तूबर) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,011 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान बीते 24 घंटों में कोरोना मृतको की संख्या में इजाफा हुआ है, 28 मरीजों की जान चली गई जो कि कल की तुलना में 10 अधिक है।

इसके अलावा देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 36,126 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,318 कम है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,28,701 लोगों की मौत हुई है और 4,40,32,671 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह 30 फीसदी कम मामले दर्ज हुए हैं।