यूपी: प्रदेश में डेंगू व चिकनगुनिया के प्रकोप को देखते हुएमाध्यमिक स्कूलों में भी छात्रों को फुल पैंट व शर्ट पहनकर आने के निर्देश

यूपी: प्रदेश में डेंगू व चिकनगुनिया के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश में डेंगू से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। स्कूली बच्चों को पूरे शरीर को ढंक कर रखने वाले यूनिफार्म पहन कर आने को कहा गया है। इसके साथ स्कूल परिसर में जहां पर भी पानी जमा है, उसकी सफाई के लिए कहा गया है।माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने इस संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी बारहवीं तक के माध्यमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पूरी बांह की शर्ट व फुल पेंट पहनकर ही आने के निर्देश दिए हैं साथ ही डेंगू व चिकनगुनिया के प्रकोप से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को विद्यालय के माध्यम से जागरुक करने के लिए कहा है।

प्रतिदिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों व उससे होने वाली समस्याओं के बारे में भी बच्चों को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।