महराजगंज: दरअसल हम आप को बता दे कि महराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के नाबालिक लड़की ने गांव के ही लड़के पर लगाया दुष्कर्म का आरोप एसपी को दिया पत्र शनिवार सुबह पनियरा के एक गांव की लड़की ने एसपी को पत्र देकर कहा कि मेरे साथ गांव का एक लड़का दुस्कर्म किया जिस की शिकायत हमने अपने परिवार से किया। पनियरा थाने पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया इस लिए पुलीस अधीक्षक से न्याय चाहती हू।