







महराजगंज: जनपद के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलेभर में कुल 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
थाना कोतवाली में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने जमीन संबंधी सभी प्रकरणों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा निस्तारण करने के निर्देश दिए, ताकि फरियादियों को इधर-उधर न भटकना पड़े और प्रकरणों का त्वरित एवं न्यायपूर्ण समाधान हो सके। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि जमीन से जुड़े सभी प्रकरणों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित कर, दोनों पक्षों को बुलाकर संयुक्त रूप से निस्तारित किया जाए।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने थाना भिटौली में जनसुनवाई की। यहां भी कुछ मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया, जबकि शेष मामलों को शीघ्र और विधिक प्रक्रिया के अनुसार निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।