महराजगंज: डीएम व एसपी ने किया थाना ठूठीबारी का लोकार्पण और ठू्ठीबारी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश।
कई वर्षों से जर्जर भवन में चल रहे थाना ठूठीबारी का जीर्णोंद्धार कार्य पूरा होने के बाद सोमवार को लोकार्पण किया गया। थाना भवन का लोकार्पण जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा किया गया। लोकार्पण समारोह में अधिकारियों ने थाने का निरीक्षण किया और साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने डीएम व एसपी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिससे जनपद में स्थानीय समुदाय की सहभागिता और समर्थन प्रदर्शित हुआ।
गौरतलब है कि थाना ठूठीबारी कई वर्षों से जर्जर भवन में संचालित हो रहा था, जिससे क्षेत्र के निवासियों व थाने के कर्मियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की पहल पर इस भवन का जीर्णोंद्धार किया गया है, जिससे अब क्षेत्र की पुलिस सुविधाएं बेहतर होंगी और स्थानीय लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। यह जीर्णोद्धार ठूठीबारी क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।