पीएम मोदी: इस बार दिवाली से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और विश्वास के दौरों पर निकले हैं। पांच दिन के भीतर वे तीन राज्यों में एक के बाद एक दर्जनों कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दौरे की शुरुआत 19 अक्तूबर को गुजरात से होगी। मोदी बुधवार को सबसे पहले गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में रक्षा प्रदर्शनी- 2022 का उद्घाटन करेंगे। इस दिन वह पांच विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले रक्षा प्रदर्शनी में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री एचएएल द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान- एचटीटी-40 का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात में डीसा हवाई क्षेत्र की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद वह अडालज के त्रिमंदिर में ”मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस” की शुरुआत करेंगे। वह मिसिंग लिंक के निर्माण के साथ ही तटीय राजमार्गों के सुधार की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के पहले चरण में, 13 जिलों में 270 किलोमीटर से अधिक की कुल राजमार्ग लंबाई को कवर किया जाएगा।
प्रधानमंत्री जूनागढ़ में दो जलापूर्ति परियोजनाओं और कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए एक गोदाम परिसर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। पोरबंदर के माधवपुर में स्थित श्री कृष्ण रुक्मणी मंदिर के समग्र विकास की वह आधारशिला रखेंगे। वह पोरबंदर फिशरी हार्बर में सीवेज और जलापूर्ति परियोजनाओं व रखरखाव ड्रेजिंग की आधारशिला भी रखेंगे। गिर सोमनाथ में वह दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें माधवाड़ में फिशिंग पोर्ट का विकास भी शामिल है।इसके बाद प्रधानमंत्री राजकोट में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ”इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव’-2022′ का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। दो दिन के भीतर गुजरात में करीब 15,670 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 20 तारीख यानी गुरुवार को वे व्यारा में कई विकास पहलों की आधारशिला रखेंगे और केवड़िया में ‘मिशन लाइफ’ का शुभारंभ करेंगे।
शुक्रवार (21 अक्तूबर) को सुबह पीएम केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचेगे, जहां 3,500 करोड़ रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वे केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल भी जाएंगे और मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री बद्रीनाथ पहुंचेंगे और वहां मंदिर में पूजा व दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री वहां रिवरफ्रंट विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे और माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ‘‘अराइवल प्लाजा’’ और झीलों के विकास कार्य की भी समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस के मौके पर 22 अक्तूबर को मध्य प्रदेश के सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4.5 लाख लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 को अयोध्या पहुंचेंगे। वहां रामलला विराजमान की पूजा और दर्शन करेंगे। इस दौरान भगवान श्रीराम के राज्य-अभिषेक में शामिल होंगे। शाम के समय प्रधान मंत्री सरयू के किनारे बने नए घाट पर भव्य आरती दीपोत्सव समारोह में भाग लेंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे।