बीएचयू: उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी पुरस्कार 2020 के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कला संकाय प्रमुख और हिंदी के विद्वान प्रो. विजय बहादुर सिंह को चुना गया है। प्रो. सिंह को अकादमी की ओर से ‘डॉ. सुगरा मेहंदी कौमी यकजहती सम्मान 2020’ के तहत एक लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान जल्द ही उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफ उल वरा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा की गई है।
प्रो. सिंह ने हिंदी के साथ-साथ उर्दू के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्यों को संपन्न किया है। साथ ही उर्दू विषय के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. आफताब अहमद ने बताया कि प्रो. विजय बहादुर सिंह हिंदी के अब तक के पहले विद्वान है, जिन्हें अकादमी ने इस सम्मान के लिए चुना है। प्रो. सिंह की इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।