Maharajganj

महराजगंज: सिन्दुरिया पुलिस ने किया एक वारंटी

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक डा०कौस्तभ के निर्देश के क्रम में सिन्दुरिया पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया मु०अ०स०591/18धारा  1417323/504/506भादवि थाना निचलौल से सम्बंधित वारंटी लिकायत पुत्र स्व०उस्मान उम्र 50वर्ष निवासी वरवासोनिया को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान कर दिया है। जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने दी।

Most Popular