सत्ताईस का सत्ताधीश’: 23 अक्टूबर, बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का आज अपना जन्मदिन मना रहें हैं। ऐसे में इस खास अवसर पर उत्साहित कार्यकर्ता अपने नेता को बधाईयां देने के लिए तमाम पोस्टर लगाएं हैं। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में अखिलेश के वास्तविक जन्मदिन पर लखनऊ में पार्टी कार्यालय के पास लगा पोस्टर काफी अलग है। दरअसल, इस पोस्टर में सपा मुखिया को जन्मदिन की बधाई संस्कृत में देते हुए लिखा गया है कि “त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम् इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि” अर्थात तुम बढ़ते हुए सौ वर्ष जिओ, तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा रहे, हम सभी तुम्हारे लिए ऐसी प्रार्थना करते हैं, जन्मदिन की बधाईयाँ! पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर और ‘सत्ताइयों का सत्ताधीश’ लिखा हुआ है।

समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगाए गए होर्डिंग्स ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। इन होर्डिंग्स में अखिलेश यादव को 2027 का सत्ताधीश के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा है कि 2024 में “बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है सत्ताईस का सत्ताधीश कौन होगा…” जिसके बाद इस पोस्ट की चर्चाएं काफी तेजी से हो रही हैं।

बताया जा रहा है कि जयराम पांडेय नाम के नेता ने यह पोस्टर लगाई हैं। यह संतकबीरनगर के मेंहदावल विधानसभा इलाके के रहने वाले हैं। इन पोस्टर्स ने राजनीतिक चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है। जयराम पांडे ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि 2024 के नतीजे के बाद अब बच्चा बच्चा जान रहा है कि उत्तर प्रदेश में क्या हवा चल रही है और लोग किसको पसंद कर रहे हैं। अब लोग मौजूदा सरकार से त्रस्त आ चुके हैं और इसको बदलना चाहते हैं। साल 2027 में हमारे नेता अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने वाले हैं और हम उनके लिए जी जान से लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *