India

Indian Air Force Day: पीएम मोदी ने ट्वीट कर भारतीय वायुसेना की 90वीं स्थापना दिवस पर योद्धाओं को दी बधाई

Indian Air Force Day: देश में हर साल की तरही इस बार भी 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) के रूप में मनाया जा रहा है। इस साल भारतीय वायुसेना का 90वीं स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायुसेना दिवस पर वायु योद्धाओं और उनके परिवार वालों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण निपुणता दिखाई है। हमारे वायु योद्धाओं ने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना दिखाई है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वायुसेना दिवस पर साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं। नभः स्पृशं दीप्तम् के आदर्श वाक्य के अनुरूप भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण निपुणता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने राष्ट्र की रक्षा की है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना भी दिखाई है।’’ नभः स्पृशं दीप्तम् एक संस्कृत वाक्यांश है, जिसका हिंदी अर्थ ‘गर्व के साथ आकाश को छूना’ है।

Most Popular