भारतीय वायुसेना: आज भारतीय वायुसेना दिवस है, भारतीय वायुसेना के 90 साल पूरे हो गए। भारतीय वायु सेना अपने योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 8 अक्टूबर को अपनी वर्षगांठ मनाता है। भारतीय वायुसेना ने अपनी 90वीं वर्षगांठ पर एक नई लड़ाकू वर्दी का अनावरण किया है। चंडीगढ़ में वायुसेना के विमानों ने आसमान में तरकब दिखाए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे।
वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट में प्रचंड से लेकर तेजस और सुखोई समेत करीब 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा लिये l भारतीय वायुसेना के वीर जांबाज न केवल अपने कौशल का परिचय दिये, बल्कि भारत की आसमानी ताकत से दुनिया को भी रूबरू कराएं l
भारतीय वायुसेना अपनी 90वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में अपने एयर शो के दौरान विमानों की एक श्रृंखला के साथ शानदार प्रदर्शन की, यह पहला मौका है जब वार्षिक वायुसेना दिवस परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन दिल्ली-एनसीआर से बाहर चंडीगढ़ में किया गया।