Uttar Pradesh

यूपी: योगी सरकार मे राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर गरजा बुलडोजर, नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण हटाया

लखनऊ: सीएम योगी मैं जब से दूसरी बार प्रदेश की कमान संभाली तब से लगातार पूरे प्रदेश में भू माफियाओं पर कहर बनकर बुलडोजर बरस रहा है उसी क्रम में राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बुधवार दोपहर बुलडोजर की गर्जना सुनाई दी।

नगर निगम की टीम ने सपा कार्यालय के बाहर अवैध निर्माण को हटा दिया है। नगर निगम का कहना है कि इस संबंध में पहले नोटिस जारी कर दिया गया था और अब कार्रवाई की जा रही है।

प्रदेश में उन जगहों पर जहां अवैध निर्माण हुआ है वहां बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई को काफी तीव्र गति से अंजाम दिया जा रहा है। एक के बाद एक प्रशासन की कार्रवाई से भू माफिया पर अफरा तफरी मच गई है l

Most Popular

To Top