हैण्डवाश-डे: गांधी जयंती पर श्रावस्ती जिले में मनाया गया हैण्डवाश-डे, एक साथ चार लाख लोगों ने किया हैंडवाश, बनाया विश्व रिकॉर्ड

हैण्डवाश-डे: गांधी जयंती पर श्रावस्ती जिले में हैण्डवाश-डे मनाया गया, कार्यक्रम का आयोजन इकौना के जगतजीत इंटर कालेज में किया गया। गांधी जयंती पर श्रावस्ती जिले में एक साथ चार लाख लोगों ने हैंडवाश कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इसे गोल्डेन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

यह रिकॉर्ड रेडक्रॉस सोसाइटी श्रावस्ती व जिला प्रशासन के नाम दर्ज किया गया है। इस मौके पर रिकॉर्ड दर्ज करने वाली संस्था के प्रतिनिधि यतीश शुक्ल ने एडीएम को प्रोविजनल प्रमाण पत्र सौंपा।

हैण्डवाश-डे कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। साथ ही सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को हाथ धुलवाने के साथ ही इस कार्यक्रम में उनके अभिभावको को भी जोड़ने का निर्देश दिया था।