महराजगंज: बौलिया राजा माइनर की पटरी से बेची जा रही मिट्टी

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपराकल्याण एवं लेदवा के बीच से गुजरने वाली बौलिया राजा माइनर की पटरी से मिट्टी काटकर निकाली व बेची जा रही है । इस कार्य में कुछ तथाकथित तत्व शामिल हैं । एक तरफ जहाँ सरकार नहर की पटरियों को पक्की सड़क के रूप में तब्दील करके जनता को सुविधा प्रदान कर रही है । साथ ही ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चकरोड़ एवं नहर की पटरियों पर मिट्टी डालकर उसे लोगों के गमनागमन के योग्य बनाने की कवायद में जुटी है । वहीं कुछ धन लोलुप शरारती तत्वों द्वारा माइनर की पटरी से मिट्टी निकलवायी एवं उसे ट्राली पर लोड कराकर खुलेआम बेंची जा रही है । ऐसे में मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने जब यह कृत्य देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया । जिसमें गौतम , मन्ना , नन्द , छोटेलाल , अधारे सहित अन्य  तमाम ग्रामीण शामिल रहे ।

इस सम्बन्ध में सिंचाई विभाग खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियन्ता बीके वर्मा ने बताया कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है । अगर ऐसा है तो इसकी जाँच कराकर सम्बंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी ।