Maharajganj

महराजगंज: मिठौरा ब्लाक में मनरेगा कार्य में धांधली

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में में इस समय मनरेगा के तहत कार्य करवाए जा रहे हैं। जिसमें जम कर सम्बंधित द्वारा धन उगाही की जा रही है। कही जून में कराये गये कार्य पर पुनः कार्य कराया जा रहा है तो सभी ग्राम पंचायतों में चाहे काम क्षेत्र पंचायत या ग्राम पंचायत से हो रहा हो कही भी मानक से आधी मिट्टी पढ़ रही है 15-12-22को स्थलीय निरीक्षण किया गया तो जगदौर में सात श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये । श्रवण,गुड्डी, जैनम, अमिनासती, कमलावती, बेलिया और नासिर । मिठौरा में जिस मार्ग पर कार्य किया जा रहा था उसी मार्ग पर से मिट्टी काट कर गड्ढा भरा जा रहा था। जिसमें श्रवण, गुड्डी, जैनम, अमिनासती, कमलावती, बेलिया और नासिर जमशेद आदि मौजूद थे।
इस सन्दर्भ में खण्ड विकास अधिकारी रजत गुप्ता से बात करने बताया कि एपीओ मनरेगा को भेजकर स्थलीय निरीक्षण करा कर कार्यवाही की जायेगी।

Most Popular