महराजगंज: आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के बुद्धा सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) महराजगंज ने की, जिसमें मुस्लिम धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।





सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी पर रोक
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बकरीद पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं की जाएगी। कुर्बानी के अवशेषों का निस्तारण नगर पालिका और पंचायत द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही करना होगा। उन्होंने गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने और किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने की अपील की।
लाउडस्पीकर पर सख्ती
डीएम और एसपी ने लाउडस्पीकर के उपयोग पर सख्ती बरतते हुए कहा कि मस्जिदों या अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज 65 डेसिबल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए नियमानुसार अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
अफवाहों पर पुलिस की पैनी नजर
पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त गश्त करेंगे, जबकि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने जनता से अप्रिय घटनाओं की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की।
बैठक में मौजूद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि बकरीद को शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए कानून-व्यवस्था का ध्यान रखने की अपील की।
बैठक के अंत में डीएम और एसपी ने सभी को बकरीद की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और जनसहयोग से त्योहार को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और दोनों समुदायों के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।
