महराजगंज: महराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन रात पंजाबी गायक बी प्राक (Maharajganj festival 2024) ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को जमकर झुमाया।
जिले में महराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन सतरंगी मंच पर बॉलीवुड व पंजाबी सिंगर बी प्राक की प्रस्तुतियों का खूब जादू चला. लोग एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों पर झूमते रहे।
रात 9 बजे गायक बी प्राक ने मंच संभाला। पहली प्रस्तुति में किसी और का हूं फिलहाल कि तेरा हो जाऊं.., से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पंजाबी सिंगर प्राक ने अपने …तेरी मिट्टी में मिल जावा.. की प्रस्तुति से लोगों की खूब तालियां बंटोरी।बता दें कि जिले में महोत्सव का भव्य आगाज हो चुका है।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु व विधायक ने मंगलवार देर शाम महोत्सव का उद्घाटन किया था। महोत्सव के पहले दिन भिन्न भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ था। शाम को बॉलीवुड नाईट में मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपने मीठे सुरों से जमकर धमाल मचाया था।