यूपी: शारदीय नवरात्र के अवसर पर सीएम योगी ने आबकारी सिपाहियों के पद पर चयनित 332 आबकारी सिपाहियों को दिया नियुक्ति पत्र

लखनऊ: शारदीय नवरात्र के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 332 आबकारी सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र की बधाई देते हुए कहा कि आरक्षण के सभी नियमों का पालन करते हुए यह नियुक्ति पारदर्शी तरीके पूरी हुई। ये राज्य सरकार के मिशन रोजगार का अंग है।

पिछले साढ़े पांच साल में पांच लाख से अधिक युवाओं को शासन की सेवाओं से जोड़ने का कार्य किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया में 30 फीसदी बालिकाओं का भी चयन हुआ है। ये नवरात्र के अवसर पर एक हर्ष का विषय है। सीएम ने कहा कि जहरीली शराब से समाज को अवगत कराकर उन्हें बचाने का कार्य महत्वपूर्ण है, डिस्टलरी में सिर्फ शराब के लिए एल्कोहलही नहीं बनती, बल्कि दवाओं के लिए भी उनका उपयोग होता है।

सीएम ने कहा कि आज मिलावट शराब पिलाने की दुस्साहस नहीं कर सकता। अगर कहीं कोई दुस्साहस हुआ तो बहुत सारे लोग आज जेल में सड़ रहे हैं। ये सरकार की कार्रवाई का हिस्सा है। आबकारी विभाग ने ये कार्य बेहतर तरीके से किया और रेवेन्यू बढाने का भी कार्य किया।