महाराजगंज: आग लगने से करीब 100 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट, 1 घंटे के प्रयास से फायर ब्रिगेड से पाया गया आग पर काबू

फरेंदा संवादाता राहुल चौबे की खास रिपोर्ट

फरेंदा , महाराजगंज

महाराजगंज: फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा परसिया खुर्द व परासखाड मे गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग जाने से करीब 100 एकड़ गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।। मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा परसिया खुर्द व परास खाड़ में करीब 3:30 बजे अचानक आग लग गई जिससे खड़ी गेहूं की 100 एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गई।

उक्त घटना के संदर्भ में राजस्व निरीक्षक चंद्रमणि पांडे ने आग में ग्रामसभा परासखाड  में 80 किसान एवं ग्राम सभा परसियाखुर्द में लगभग25 किसानो का फसल जल गया है सबसे अधिक किसान झिनकू चौधरी का 5 एकड़ की फसल का नुकसान हुआ आग करीब 3:30 बजे लगी मौके पर अग्निशमन विभाग व ग्रामीणों एवं राजस्व कर्मियों द्वारा पहुंचकर करीब 4:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका।

आग कैसे लगी उसकी जानकारी नहीं लग पा रही है।मौके पर नए तहसीलदार शत्रुघ्न राय लेखपाल निशा कनौजिया सहित अन्य कर्मचारी पहुंच कर न नुकसान का जायजा लिया। आग लगने का कारण पता नही चल पाया।