यूपी का मौसम: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून वापसी की राह पर है। उत्तर प्रदेश व दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर समेत आजमगढ़ आदि में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।
इस बीच पूर्वी हवा चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और मौसम खुशनुमा रहा। बुधवार को भी प्रदेश में बारिश के क्षेत्रफल में विस्तार देखने को मिला। कन्नौज, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में हल्की बारिश हुई। वहीं, पश्चिमी यूपी के मथुरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर आदि इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक नए विकसित हुए वेदर सिस्टम के असर से बृहस्पतिवार से प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। वहीं, 27 व 28 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के भी संकेत हैं। हालांकि पश्चिमी यूपी में बारिश की तीव्रता मध्यम रहेगी। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अच्छी बारिश के संकेत हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर तक मानसून वापसी की तिथि मानी जाती है। परंतु इस बार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल के चलते आज से चार-पांच दिन तक माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बनी हुई है। इस बार मानसून सितंबर के अंतिम सप्ताह को भी पूरी तरह भिगोने को तैयार है।