देश मे कोरोना अपडेट: आज देश में कल की तुलना मे कोरोना के मामले में थोड़ी कमी, बीते 24 घंटे में कोरोना के 4129 नए केस, 20 की मौत

देश मे कोरोना: देश मे कोरोना महामारी को लेकर आज फिर राहत की खबर है। रविवार के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। आज भी देश में कोरोना के पांच हजार से कम नए केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 4,129 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4,688 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 43,415 हो गई है। देश में अब तक कोरोना से 4,45,72,243 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,530 पर पहुंच गया। देश में उपचाराधीन मरीज कुल सक्रमित के 0.10 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 579 की कमी दर्ज की गई है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 217.686 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.51 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,39,06,972 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।