महराजगंज: रविवार को आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ी चौकसी बरती। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने जवाहरलाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षार्थियों की जांच और नकल रोकने के उपायों का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने कर्मचारियों को सतर्क रहने और किसी भी अनियमितता को तुरंत रोकने के निर्देश दिए, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और प्रशासन पूरी तरह से निष्पक्ष और सुचारु परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।



