सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा मीर निवासी मुन्ना निषाद ने तहरीर दी है। बताया कि हमारा लड़का करन 31 अक्टूबर को समय तीन बजे किराना का सामना लेने कंचनपुर गया था। सामान लेकर वापस घर आ रहा था कि अभी वैदिक गुरुकुल इण्टर कालेज के सामने पहुंचा था। विपरित दिशा से आ रही कार जिसका नम्बर UP56Y7906 ने जोरदार ठक्कर मार दिया जिससे हमारे लड़के को गंम्भीर चोट आई।जिसे महराजगंज इलाज हेतु लें जाया गया गंम्भीर स्थिति को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गोरखपुर रेफर कर दिया जहां उसका इलाज एक निजी अस्पताल चल रहा है।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।