Uttar Pradesh

गोरखपुर: AIIMS गोरखपुर में शुरू हुई इमरजेंसी, AIIMS में अब 24 घंटे भर्ती हो सकेंगे मरीज

गोरखपुर: पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार व नेपाल के रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। एम्स में इमरजेंसी सेवा शनिवार को शुरू कर दी गई। अब 24 घंटे रोगियों के उपचार की सुविधा शुरू हो गई है। जरूरत पड़ने पर उन्हें भर्ती किया जाएगा। हालांकि अभी गंभीर रोगियों खासकर हार्ट अटैक, स्ट्रोक आदि के रोगियों को भर्ती नहीं किया जाएगा।

*इस तरह के मरीजों को होगा इलाज*
उनका तात्कालिक उपचार कर मेडिकल कालेज या अस्पतालों के लिए रेफर किया जाएगा। लेकिन पेट दर्द, तेज बुखार, तेज सिर दर्द, उल्टी-दस्त, चक्कर आने के रोगियों का उपचार हो सकेगा। गर्भवती भी किसी समस्या को लेकर कभी भी पहुंच सकती हैं।
अभी तक केवल ओपीडी से आए मरीज ही हो रहे थे भर्ती
एम्स में अस्पताल तो खुल गया था लेकिन इमरजेंसी सेवा शुरू न होने से ओपीडी में आए रोगियों को ही भर्ती किया जाता था। अब रोगी कभी भी इमरजेंसी में पहुंच सकते हैं। कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर ने शनिवार को इमरजेंसी सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब किसी भी समय रोगी अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं। उनका उपचार किया जाएगा। इमरजेंसी में दो डाक्टर व स्टाफ नर्स हमेशा तैनात रहेंगी। इस अवसर पर जनरल सर्जरी के डा. गौरव गुप्ता, डा. रवि गुप्ता, डा. धर्मेन्द्र कुमार पीपल, डा. मुकुल सिंह, डा. रुचिका अग्रवाल, डा. शशांक शेखर, डा. अरविंद कुमार मौजूद रहे।

Most Popular