Maharajganj

महराजगंज: खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: सदर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत लेदवां निवासी अवैध कब्जेदार अजय पुत्र साधू , सुग्गन पुत्र चुल्हाई व लालबिहारी पुत्र स्व. रामा द्वारा ग्राम सभा के खलिहान की भूमि आराजी नम्बर 399 तथा एरिया 0.125 हेक्टेयर में से 0.012हेक्टेयर क्षेत्रफल पर अवैध रूप से दीवाल चलाकर टीनशेड डाला गया है । जिसके सम्बन्ध में संबंधित हल्का लेखपाल / कानूनगो जनकराज प्रजापति द्वारा इस आशय का निर्देश जारी किया है कि एक सप्ताह के भीतर उक्त तीनों अवैध कब्जेदार खलिहान की भूमि से अपना अवैध कब्जा हटा लें वरना तहसील प्रशासन द्वारा फोर्स के साथ कब्जा हटवाते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Most Popular