Maharajganj

महराजगंज: अबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीं अभियुक्त राजकुमार पुत्र छब्बू निवासी जयप्रकाश नगर वार्ड नं0 7 नगर पालिका परिषद थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के कब्जे से एक जरिकैन में 05 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/23 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। 2. अभियुक्त सुदामा पुत्र आसमन साहनी निवासी मोहनापुर थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज के कब्जे से एक जरिकैन में 05 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 57/23 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया !

Most Popular