देश में कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटों में सामने आए 2,678 नए मामले, 7 की गई जान

देश में कोरोना: देश में फिर से कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आज देश में कोरोना के मामलों में कल की तुलना में थोड़ी सी कमी आई है। देश में कोविड-19 के मामलों में कभी गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है, बीते 24 घंटे में कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। अब यह आंकड़ा 26,583 पर पहुंच गया है।

14 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,678 नए मामले सामने आए। इससे पहले 13 अक्टूबर 2022 को 2,786 नए मामले सामने आए थे l

पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की जान गई है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,594 बताई गई है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 1.13 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 89.8 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 2,37,952 जांच की गई। आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.06 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।