यूपी: 25% युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर झांसी से लखनऊ लौट रही 13 वर्षीय बालिका को झांसी स्टेशन पर हार्ट अटैक आ गया। मामले की जानकारी मिलते ही डिप्टी एसएस और आरपीएफ की महिला सिपाही ने बच्ची को एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। बता दे कि मंगलवार को साबरमती एक्सप्रेस 40 मिनट की देरी से झांसी पहुंची। लेकिन उससे पहले अनामिका की तबियत बिगड़ गई। यदि ट्रेन समय पर आ जाती तो रास्ते में बालिका को इलाज मिलना मुश्किल हो जाता। ट्रेन का लेट होना अनामिका के लिए जीवन रक्षक सिद्ध हुआ।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी की रहने वाली 13 वर्षीय अनामिका हैंडबॉल खेल की खिलाड़ी है। वह मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल रहे प्रादेशिक विद्यालीय हैंडबॉल गेम्स में प्रतिभाग करने अपनी टीम के साथ झांसी आई थी।
मंगलवार को अनामिका अपनी कोच जयमती व अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ लखनऊ जाने के लिए शाम 5.30 बजे झांसी स्टेशन पहुंची थी। यहां सभी खिलाड़ियों को साबरमती एक्सप्रेस से यात्रा करनी थी। इससे पहले कि वह ट्रेन में सवार होते अनामिका को अचानक घबराहट और सीने में दर्द होने लगा। देखते ही देखते वह निढाल हो गई। इसके बाद कोच ने रेलवे से बच्ची के लिए मदद मांगी।
यहां सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस राजीव श्रीवास्तव आरपीएफ की महिला सिपाही पूर्वा माला के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंच गए। इसी बीच रेलवे चिकित्सक भी आ गए। डॉक्टर ने अनामिका का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। डिप्टी एसएस और महिला सिपाही ने बालिका को गोद में उठाया और प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर दौड़ पड़े। यहां एंबुलेंस द्वारा अनामिका को रेलवे अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया। जहां जांच में पता चला कि उसे हार्ट अटैक आया है। उसकी हालत गंभीर होने पर आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां बालिका का उपचार चल रहा है।
25% युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। शराब, सिगरेट और देर रात तक जागना और कम नींद लेना हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ाता है। इसलिए युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामले चिंता का विषय बन गये हैं। पहले आमतौर पर बुजुर्गों को हार्ट अटैक पड़ा करता था, लेकिन अब इसमें काफ़ी परिवर्तन हो गया है। आज हार्ट अटैक के 25% मामलों में इसका शिकार युवा हो रहे हैं। इस परिवर्तन का मुख्य कारण युवाओं की बदलती जीवनशैली है। वो जिस तरह से खाने, सोने, काम करने की आदतें अपना रहे हैं, उससे उनके हृदय के स्वास्थ्य पर गहरा असर हो रहा है।नियमित व्यायाम स्वास्थ्य को सुधारता है और हार्ट को स्वस्थ रखने में मदद करता है।