महराजगंज। आगामी त्योहारों को लेकर जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को जनपद के सभी चार सर्किल और 20 थानों में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गईं और फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में हुई इन बैठकों में बारावफात (मिलाद-उन-नबी) जो 5 सितंबर को मनाया जाएगा तथा गणेश चतुर्थी जो 27 अगस्त को आयोजित होगी, से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई।
क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने थाना फरेंदा व परसामलिक पर, क्षेत्राधिकारी सदर ने थाना पनियरा पर और क्षेत्राधिकारी निचलौल ने थाना निचलौल पर पीस कमेटी की मीटिंग की। इन बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया और प्रशासन को आवश्यक सुझाव दिए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही शोभायात्राओं एवं जुलूसों के रूट को लेकर समय से पहले ही समन्वय स्थापित कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि सभी वर्गों से सहयोग अपेक्षित है ताकि त्योहार शांति, भाईचारे और आपसी सौहार्द के साथ सम्पन्न हो सकें।



