यूपी: पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बेरोजगार छात्रों के लिए खुशखबरी, 17 अक्टूबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन

वाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। यहां पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। कई प्राइवेट कंपनियां रोजगार मेले में अपना स्टॉल लगाएगी। इसमें युवाओं को ऑन द स्पॉट नौकरी मिलेगी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 17 अक्टूबर को जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला आयोजित होगा।

जिसकी कार्ययोजना तैयार करने पर सीडीओ अभिषेक गोयल ने विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में बैठक की। सीडीओ ने जिला स्तरीय रोजगार मेले को सफलता पूर्वक संपन्न कराने और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण रोजगार उलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मेले में कौशल विकास से उत्तीर्ण अभ्यर्थी, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए डिग्री धारक प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले में वही प्रतिभाग कर सकता है जो वाराणसी का निवासी हो तथा उसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो।