महराजगंज। दिनांक 10 अगस्त 2025 को सोनौली बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम ने एक चीनी नागरिक को पकड़ा। जांच में पाया गया कि उसके पास भारत में प्रवेश करने के लिए कोई वैध कागजात नहीं थे। मामले में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रकरण के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां बॉर्डर पर सतर्क हैं और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
