तहसील प्रभारी प्रभाकर चौबे
महाराजगंज: मंगलवार को जनपद महाराजगंज के फरेंदा विधानसभा सीट की सपा प्रत्याशी परशुराम निषाद का टिकट मिलने की सूचना मिलते ही पूरे विधानसभा में हलचल मच गई , लोगों में चर्चा होने लगी कि समाजवादी पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को उतारा है जो कभी टिकट पाने की लाइन में था ही नहीं। समाजवादी पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने टिकट मिलने पर मायूसी व्यक्त की।
उधर टिकट की सूचना मिलते ही स्थानीय पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व को अपना असंतोष व्यक्त करते हुए प्रत्याशी बदलने का आग्रह किया। सूत्रों के मुताबिक शीर्ष नेतृत्व ने इसे संज्ञान में लेते हुए अग्रिम सूचना तक नामांकन दाखिल करने पर रोक लगा दी और प्रत्याशी बदलने की उधेड़बुन में लग गए हैं। ऐसा क्यास लगाया जा रहा है कि पूरे जनपद में समाजवादी पार्टी ने एक भी ब्राह्मण प्रत्याशी नहीं उतारा है इसलिए विनोद तिवारी अथवा अमित चौबे हो सकते हैं प्रत्याशी।
