रोजर फेडरर: स्विट्जरलैंड टेनिस स्टार रोजर फेडरर की हुई इमोशनल विदाई, स्पीच देते हुए काफी इमोशनल हुए

रोजर फेडरर: दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में एक स्विट्जरलैंड टेनिस स्टार रोजर फेडरर शुक्रवार देर रात अपने करियर के अंतिम प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट लेवर कप 2022 का आखिरी मैच खेला हैं। लेवर कप का आखिरी मैच फेडरर ने डबल्स में खेला जहां उनके जोड़ीदार स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल थे। हालांकि उन्हें अपने आखिरी मैच में 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार का सामना करना पड़ा।

कुछ दिनों पहले ही इस स्टार खिलाड़ी ने ऐलान किया था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे। मैच के बाद फेडरर साथी खिलाड़ियों को गले लगाते हुए और स्पीच देते हुए काफी इमोशनल हुए।

41 साल के फेडरर पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे, उन्होंने विंबलडन 2021 में आखिरी टूर्नामेंट खेला था। फेडरर ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते और वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बाद तीसरे पायदान पर हैं। नडाल के नाम 22 तो जोकोविच के नाम 21 खिताब दर्ज हैं। फेडरर के रिटायरमेंट के बाद दुनिया भर के फैन्स एवं टेनिस प्लेयर्स उन्हें भविष्य के लिए गुड लक कह रहे हैं।