यूपी: योगी सरकार के कैबिनेट मत्स्य मंत्री व निषाद पार्टी के अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने रानी लक्ष्मीबाई के किले के भ्रमण के दौरान कहा कि अफसर ही नहीं बड़े से बड़ा नेता या रसूकदार भी गलत काम करेगा तो सरकार छोड़ने वाली नहीं है। इस सरकार में सब काम पारदर्शी तरीके से होते हैं।

सपा प्रमुख के सवाल पर बोले कि पहले वो अपने परिवार, पार्टी और कार्यकर्ताओं को संभालें, बाकी बात बाद में करें।उन्होंने कहा कि हर हफ्ते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक करते हैं।

हर 15 दिन में मंत्रिपरिषद की बैठक होती है। सभी मंत्री अफसरों से लेकर अन्य बातें रखते हैं। सभी की बात सुनने के बाद सीएम कार्रवाई करते हैं।