कुंभ मेला: अगले साल जनवरी में प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में 30 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसलिए इसे ध्यान मे रखते हुए रेल मंत्रालय ने प्रयागराज के लिए विभिन्न शहरों से 6,580 नियमित ट्रेनों के अलावा विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद यह जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सात पोस्ट किए और बताया कि कुंभ मेला के लिए रेल मंत्रालय ने क्या तैयारियां की हैं। उन्होंने लिखा “कुंभ मेला-विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम! भारतीय रेलवे कुंभ मेला 2025 के लिए रिकॉर्ड ट्रेनें, उन्नत ट्रैक और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार है! जानिए सभी रेलवे सुविधाएं”
कुंभ मेले के दौरान रेल मंत्रालय विभिन्न शहरों से 992 विशेष ट्रेनें चलाएगा। अगर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो बैकअप प्लान भी तैयार है। इसके अलावा विभिन्न बुनियादी ढांचे और सुविधाओं पर 933 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
रेलवे के मुताबिक 2019 में 24 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ मेले में शामिल हुए थे। तब 5,000 नियमित सेवाओं के अलावा 694 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं।