Uttar Pradesh

यूपी: आगामी उप चुनावों को देखते हुए यूपी में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक, एडीजी कानून व्यवस्था ने जारी किया पत्र

यूपी: लोकसभा और विधानसभा के उप चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। आने वाले चुनावों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के उप चुनाव हैं।
इसके अलावा निकाय चुनावों के लिए भी जल्द तिथि घोषित होने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगाई जाती है।

किसी विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे। इस संबंध में एडीजी ने डीजीपी के अनुमोदन से सभी अफसरों को पत्र भेजा गया है।

चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।

Most Popular