डॉक्टर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कोरोना वायरस के विकट समय में डॉक्टरों का एक विशेष योगदान रहा है| ऐसे में जब किसी डॉक्टर की जान जाने की खबर सामने आती है तो वह स्थिति बेहद ही दुखद होती है| फिलहाल, खबर शहर चंडीगढ़ से सामने आई है| जहां एक डॉक्टर की मौत हो गई है| मृतक डॉक्टर की पहचान गोपाल कृष्ण बंसल (55) के रूप में हुई है। डॉक्टर गोपाल कृष्ण बंसल सेक्टर 16 स्थित मकान नंबर 28 की दूसरी मंजिल पर अपने परिवार समेत रहते थे| गुरूवार दोपहर को अचानक वह यहां से नीचे जमीन पर आ गिरे| जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में फौरन गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में इलाज के लिए ले जाया गया| यहां डॉक्टर गोपाल कृष्ण बंसल को मृत घोषित कर दिया गया| डॉक्टर की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है|

इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है| ऐसा बताया जाता है कि मृतक डॉक्टर गोपाल कृष्ण बंसल पंजाब के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत थे और उन्होंने हाल ही में कोरोना को मात भी दी थी। फिलहाल, पुलिस ने डॉक्टर के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और मामले में हर पहलू की जांच कर रही है। जहां, यह कहा जा रहा है कि डॉक्टर डिसबैलेंस होकर नीचे गिर गए| इसी के साथ यह भी जांच का विषय है कि कहीं डॉक्टर ने खुद से ही तो नीचे गिरने जैसा कदम नहीं उठाया यानि आत्महत्या तो नहीं की….और अगर डॉक्टर ने यह खौफनाक कदम उठाया तो क्यों उठाया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *