वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक दिवसीय काशी दौरे पर कार्यालय से मुहर लग गई है। प्रधानमंत्री 20 अक्तूबर को काशी आयेंगे। इस दौरान पीएम मोदी काशीवासियों को 1300 करोड़ की 17 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
1300 करोड़ की इन परियोजनाओं से विकास को गति मिलेगी। इन कार्यों में शामिल लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण परियोजना का शिलान्यास भी पीएम करेंगे। सबसे पहले शंकर नेत्रालय के तुलसीपट्टी हरिहरपुर स्थित 17 वें केंद्र का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, अस्पताल को संचालित करने वाले ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित करीब एक हजार लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अपने काशी दौरे के दौरान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यहां पोर्टिको में जगह-जगह गोल्डन कलर में वेद मंत्र लिखे हुए दिखेंगे।
एयरपोर्ट के पहले चरण में 100 करोड़ की लागत से 7500 वर्ग मीटर में बनने वाली न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास होगा। 2870 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का एरिया और सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही रनवे का विस्तार किया जाएगा। विस्तारीकरण के तहत बाबतपुर एयरपोर्ट पर 1450 कार पार्किंग की क्षमता होगी। 72 चेक- इन काउंटर बनेंगे। आठ कन्वेयर वेल्ट, पांच एक्स बीआईएस मशीनें, कोड सी (ए-321) प्रकार के विमानों के लिए 20 अतिरिक्त पार्किंग-वे का भी निर्माण होगा। अत्याधुनिक तरीके से बनने वाले नए एयरपोर्ट का रूप भी आकर्षक होगा। इंटिग्रेटेड टर्मिनल में गंगा घाट, मंदिर और सारनाथ के प्रतीक भी नजर आएंगे।
काशी आगमन पर प्रधानमंत्री 20 अक्तूबर को शंकर नेत्रालय में कांची कामकोठि पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद काशीवासियों से मुलाकात करेंगे।सिगरा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आउटडोर और इनडोर गेम्स हो सकेंगे। प्रधानमंत्री सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। यहीं से काशी की जनता को विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। सिगरा स्टेडियम में होने वाली जनसभा में 20 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य भाजपा ने तैयार किया है। इसमें हर विधानसभा की भागीदारी होगी। दोपहर 3 बजे सिगरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। प्रधानमंत्री के काशी आगमन को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है।