देश में कोरोना: कोरोना के दैनिक मामले दो हजार से भी नीचे पहुंच गए हैं। कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट जारी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1997 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 30,362 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,06,460 हो गई है।

देश में संक्रमण से नौ और लोगों के दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,754 पर पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक, अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों 0.07 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,920 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है।