यूपी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शिक्षक व उसके परिजनों की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा हो गया है। वहीं, हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच अमेठी में मारे गए रायबरेली निवासी शिक्षक के परिजन शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। ऊंचाहार विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ऊंचाहार के प्रतिनिधि पंकज सिंह के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह सुदामापुर के साथ मृतक शिक्षक के माता-पिता को लेकर मुख्यमंत्री  से मिलने लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।

इसके पहले, अमेठी के कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा पीड़ित परिजनों से मिले। उन्होंने राहुल गांधी की बात मृतक के पिता से करवाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिक्षक के पिता रामगोपाल से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और उन्हें न्याय दिलाने का भी आश्वासन दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गांव आकर परिवार से मिलने की बात भी कही। सांसद के एल शर्मा ने बताया कि पूर्व सांसद सोनिया गांधी ने भी घटना पर दुख जताया है। जल्द ही गांधी परिवार गांव पहुंचेगा।

यहां बता दें कि रायबरेली जिले के गदागंज क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी कंपोजिट स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार और उनकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि व लाडो की बृहस्पतिवार देर शाम अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। शिक्षक के पिता राम गोपाल ने रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। परिवार का आरोप है कि चंदन ने ही शिक्षक के परिवार को मारा है। छेड़खानी को लेकर शिक्षक की पत्नी ने चंदन के खिलाफ 18 अगस्त को रायबरेली कोतवाली में केस दर्ज कराया था। सुनील के परिजनों ने बताया कि चंदन ने पूनम का जीना हराम कर दिया था।

आरोपी चंदन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। शुक्रवार देर रात एसटीएफ ने आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल व बाइक भी बरामद हो गई है। पूछताछ में चंदन ने बताया कि शिक्षक की पत्नी पूनम से उसका संबंध था। बाद रिश्ते बिगड़ गए तो पूरे परिवार की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *