महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम सभा कुइयां कंचनपुर निवासिनी रेखा पत्नी श्रीपत ने तहरीर देकर बताई कि 20 मई 2020 को हमारे गांव के निवासी को जमीन बेची थी। जिसमें तीन लाख 50 हजार रुपए श्रीराम गुप्ता ने बाकी लगा दिया। गांव के होने के कारण विश्वास करके रजिस्टर कर दी। लेकिन आज तक हमें पैसा नहीं दिया। इसी बीच जब उनसे पैसा मांगने गई तो श्री राम गुप्ता, कुसुमांजलि व सूरज गाली गुप्ता देते हुए मार-पीट करने लगे।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने अनुसार पीड़िता के तहरीर पर धन गमन सहित मार-पीट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।