Maharajganj

महराजगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता: आभूषण लूटने वाला पेशेवर अपराधी गिरफ्तार।


महराजगंज पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को विश्वास में लेकर उनके आभूषण छलपूर्वक हड़पता था।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर थाना घुघली पुलिस, SOG, और स्वाट की संयुक्त टीम ने 02 जून 2025 को सुबह 10:10 बजे ग्राम बरवा खुर्द के निकट नहर के किनारे से अभियुक्त सुरेंद्र जायसवाल उर्फ सुरेंद्र तिवारी (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया। यह अभियुक्त थुन्ही बाजार, थाना झगहा, जिला गोरखपुर का मूल निवासी है और वर्तमान में ग्राम पड़री, थाना हाटा, जिला कुशीनगर में रह रहा था।
यह गिरफ्तारी थाना घुघली में 19 मई 2025 को दर्ज मुकदमा संख्या 193/2025 (धारा 318(2) BNS) के तहत की गई, जिसमें एक महिला से छलपूर्वक कान का टॉप्स, मंगलसूत्र लॉकेट, और नाक की कील लूटने का मामला सामने आया था। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक पीली धातु की अंगूठी, एक जोड़ी कान का झुमका, एक चेन, एक मंगलसूत्र लॉकेट, एक नाक की कील, एक जोड़ी कान का टॉप्स, और घटना में प्रयुक्त एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की।
बरामद आभूषण थाना घुघली, कोठीभार, और कोल्हुई के विभिन्न मुकदमों से संबंधित हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। महराजगंज पुलिस का यह ऑपरेशन अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top